स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी मौसम बना हुआ है. इसी बीच राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ आने जाने का सिलसिला जारी है.वही कल शुक्रवार को प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अपने मेनिफेस्टो में भाजपा ने 20 वादे किए हैं. जिसमें खासकर युवाओं महिलाओं और किसानों के हित में घोषणा की गई है.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो, हम 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित करेंगे. वहीं शाह ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन कर रहेगी.