चुनावी मौसम के बीच छत्तीसगढ़ में ISIS का आतंकी गिरफ्तार , एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी…
भिलाई। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी मौसम बना हुआ है। 20 विधानसभा सीटों के लिए प्रथम चरण का मतदान कल 7 नवंबर को पूरा हो चूका है. बाकि शेष बचे 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक बड़े घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से संदिग्ध ISIS के आतंकी को पकड़ने में कामयाबी पाई है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। कल शाम (7 नवम्बर) को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी।