स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने बुधवार को क्षेत्र में रोड शो किया। रोड शो डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सांई मंदिर से प्रारंभ हुआ और तेलीबांधा में सभा के रूप में तब्दील हुआ, जहां रोड शो का समापन हुआ।
रोड शो के दौरान मिश्रा चुनावी रथ में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए त्रिमूर्ति नगर, फाफाडीह गली नंबर-4, कपड़ा मार्केट, मंडी चौक, लोधीपारा चौक, शक्ति नगर, शंकर नगर तिराहा, टर्निंग पांइट, अवंति विहार, तेलीबांधा, केनाल लिंक रोड, श्याम नगर गुरुद्वारा रोड होते हुए तेलीबांधा मरीन ड्राइव पहुंचे।
रोड शो का नेतृत्व चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया ने किया। रोड शो के दौरान मिश्रा का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया। रोड शो में कार और बाइक से बड़ी संख्या में युवा, महिला और बुजुर्ग शामिल हुए। देर शाम श्री मिश्रा शदाणी दरबार पहुंचे और संत युधिष्ठिरलाल से समर्थन मांगा।