स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए आभार जताया और धन्यवाद दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कुछ लोग अपने पैसे, गुंडागर्दी और गुर्गों के दम पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरना चाहते थे।
लेकिन पार्टी के समर्पित सिपाहियों ने उन्हें सबक सिखाते हुए मैदान से खदेड़ दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में 3 दिसम्बर को एक बार फिर से दिवाली मनाने की बात कही। बृजमोहन अग्रवाल ने मतदान में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं का भी आभार जताया है।