छत्तीसगढ़चुनावराजनीतिरायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में भाजपा की बहुमत के साथ बनेगी सरकार, चुनाव के नतीजों से पहले बोले पूर्व सीएम रमन सिंह…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, 3 दिसंबर को परिणाम का इंतजार सभी को है। पहले और दूसरे चरण के अभियान जिस तरह चले हैं, बीजेपी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
हर क्षेत्र से सर्वे और कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद निष्कर्ष यही निकला है। कम से कम 52 से 54 सीटों पर भाजपा जीत रही और भाजपा की सरकार बनेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव के चुनाव नहीं लड़ने और सीएम उम्मीदवारी पर कहा कि वह सही बोल रहे हैं, उनके मन की पीड़ा है। पांच साल से वह इंतजार कर रहे हैं। यह वादा कर उनको पांच साल घुमा कर रख दिया गया, पर उनकी भी इच्छा गलत समय पर जागृत हुई है। अब बीजेपी की सरकार बन रही है।