रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब कल मतगणना होने वाला है.इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. लेकिन मतगणना से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. और कहा कि ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है.
पत्र में उन्होंने ने कहा कि उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ऑनलाइन बेटिंग का अवैध कारोबार कई अंतरराष्ट्रीय और देशी नंबरो, ई-मेल आईडी, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि के माध्यम से संचालित होता है, जिसके चलते ऑनलाइन बेटिंग के कई मामले सामने आए हैं. हालांकि, आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई भी की गई है. लेकिन, इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए जरूरी है कि इनके माध्यमों को ही पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाए.
और अंत में सीएम ने यह भी कहा कि , ‘हाल ही में ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ और सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है और इसके संचालक और स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य की पुलिस शुरुआत से ही इस अवैध कारोबार के संबंध में कठोर कार्रवाई करती आ रही है. इस संबंध में कई मामले भी दर्ज किए गए हैं और आरोपियों को पकड़ने में सफलता भी मिली है.’
Back to top button