स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आठवीं बार प्रचंड मतों से एक बार फिर से जीत दर्ज की है. इस दौरान दुधाधारी मठ पहुंचकर महंत रामसुंदर दास से भेट की और उन्हें साल श्रीफल भेंट करते हुए चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यही संस्कार बृजमोहन को औरों से अलग बनाता है। आज बृजमोहन महंत रामसुंदर दास से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे। महंत रामसुंदर दास का श्रीफल व शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्दता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है। बृजमोहन हमेशा कहते हैं की राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए। मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है।
आदरणीय महंत एवं ब्रजमोहन के बीच ऐसे ही मधुर संबंध तीन दशक से हैं ,उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास के भी बृजमोहन व पिताजी रामजीलाल अग्रवाल के ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध थे। अग्रवाल परिवार के मठ व पूज्य महंत के प्रति असीम श्रद्धा है, भगवान बालाजी सदैव उनकी रक्षा करें व उनके इस सहृदयता के गुण को सदैव बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि महंत रामसुंदर रायपुर के दक्षिण विधनासभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए थे और वे बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध चुनाव लड़े थे।