जगदलपुर से दिल्ली, जबलपुर के लिए उड़ान सेवा हो सकती है शुरू
साल 2024 नए साल में बस्तर वासियों को केंद्र सरकार के उड़ान सेवा के तहत बड़ी सौगात मिलने वाली है. नये साल के शुरुआती महीनों में ही निजी विमान सेवा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से नए रूटों के लिए फ्लाइट की सौगात देने वाली है. बताया जा रहा है कि जगदलपुर से दिल्ली और मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. जिसके लिए जिला प्रशासन की इंडिगो से बातचीत पूरी हो गयी है.
वही इंडिगो के अधिकारियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था और यह एयरपोर्ट सभी मानकों के तहत खरा उतरने के बाद अब नए रूटों के लिए विमान सेवा शुरू हो सकती है. दरअसल लंबे समय से बस्तरवासी जगदलपुर से बड़े महानगरों के लिए और देश की राजधानी दिल्ली तक उड़ान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि अप्रैल माह में इंडिगो जगदलपुर से सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत करेगी. वहीं जबलपुर के लिए एलायंस एयर की ओर से प्रपोजल मिल चुका है केवल डीजीसीए की अनुमति मिलनी बाकी है. उम्मीद है कि नए साल के फरवरी माह में ही जबलपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू हो सकती है.
कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की मांग
दरअसल, बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भी इंडिगो और अलायंस एयर की विमान कंपनी से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी. जिसके चलते इंडिगो की टीम ने जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था और अपने मानकों में रनवे को सही पाते हुए जल्द ही इसमें विचार करने की बात कही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों और इंडिगो कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब इंडिगो ने अप्रैल माह से जगदलपुर से सीधे दिल्ली तक कमर्शियल फ्लाइट की सौगात देने की बात कही है. इसके अलावा इंडिगो कंपनी हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर तक फ्लाइट की शुरुआत कर सकती है. वहीं एलायंस एयर भी जगदलपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर तक नई फ्लाइट की सौगात देने वाली है. बस्तर कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए केवल डीजीसीए से अनुमति मिलने की देरी है. उम्मीद है कि जल्द ही डीजीसीए से अनुमति मिल जाएगी.
महानगरों से जोड़ने की है तैयारी
दरअसल, पिछले डेढ़ साल से अलायंस एयर कंपनी अपने 72 सीटों की विमान के साथ जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए अपनी सेवा दे रही है. और इस एलायंस एयर फ्लाइट को बस्तर वासियों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. हर रोज इस विमान की सीटें यात्रियों से फुल हो रही है, जिसको लेकर एलायंस एयर की कंपनी से भी जिला प्रशासन ने नए रूटों में विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी. इसके अलावा मिनिस्ट्री होम अफेयर्स (MHA )की तरफ से बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों के लिए इंडिगो की विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन के लिए शुरू की गई है.
हालांकि इसमें केवल जवानों के लिए ही उनके छुट्टी पर आने जाने की सुविधा दी गई है, लेकिन इंडिगो कंपनी के अधिकारियों ने भी जगदलपुर एयरपोर्ट को सही पाते हुए यहां से दिल्ली, रायपुर और हैदराबाद जैसे महानगरों के लिए घरेलू विमान सेवा शुरू करने का भी मन बनाया है. हालांकि इसको लेकर केवल डीजीसीए से अनुमति लेना बाकी है. अब तक इंडिगो कंपनी से जितनी भी बार बैठक हुई है कंपनी की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि नये साल में इंडिगो और एलायंस एयर अपनी एक ओर फ्लाइट नए रूटों पर विमान सेवा शुरू कर सकती है. इधर बस्तर वासियों को इस नए साल में नए रूटों पर विमान सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.
- अतुल सुभाष के बाद अब बेंगलुरु में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी और ससुर को जिम्मेदार ठहराया
- Live Updates : महाराष्ट्र में आज होगा कैबिनेट का विस्तार, मणिपुर में बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की हत्या
- दुनिया टॉप 5: क्या अमेरिका से 18 हजार भारतीयों को निकालेंगे ट्रम्प? पाकिस्तान के लिए चीन फिर खोलेगा खजाना
- फतेहपुर: युवक और किशोरी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताई रेप की आशंका
- दादर स्टेशन के पास हनुमान मंदिर को तोड़ने के आदेश पर सियासत, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिंदुत्व पर खड़े किए सवाल