परिवार की मौजूदगी में होगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम, पूरे यूपी में धारा 144 लागू
परिवार की मौजूदगी में होगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम, पूरे यूपी में धारा 144 लागूगैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बांदा जेल में मुख़्तार को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. आज परिवार की मौजूदगी में मुख़्तार के शव का पोस्टमॉर्टम होगा. बेटे उमर ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही बांदा, मऊ, ग़ाज़ीपुर समेत कई ज़िलों में सुरक्षा बढ़ाई गई. प्रयागराज, फ़िरोज़ाबाद समेत कई शहरों में पुलिस ने फ़्लैग मार्च भी किया.मुख़्तार अंसारी अपराध की दुनिया से सियासत में कदम रखा था. साल 1996 में वो चुनावी मैदान में उतरा और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की. मुख़्तार अंसारी मऊ से पांच बार विधायक रहा. कई चुनाव तो उसने जेल में रहते हुए लड़े और जीते. मुख्तार के खिलाफ हत्या, लूट और अपहरण जैसे 60 से ज़्यादा संगीन केस उसके ख़िलाफ़ दर्ज थे. अब तक उसकी 500 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी थी.मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जानकारी के अनुसार बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया था. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में लाया गया था. जहां उसे 9 डॉक्टरों की टीम के द्वारा चिकित्सा उपलब्ध करवायी गयी लेकिन ईलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी. ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की घोषित संपत्ति करीब 700 करोड़ रुपयेये भी पढ़ें : पीएचडी में दाखिले के लिए 2024-25 से एनईटी में अर्जित अंक का इस्तेमाल किया जायेगा: यूजीसी