Crew: सीनियर एक्टर तब्बू के सामने ये एक शब्द नहीं बोल पा रही थीं करीना कपूर, ऐसा क्या था जो बेबो नहीं थीं कम्फर्टेबल ?
Crew: सीनियर एक्टर तब्बू के सामने ये एक शब्द नहीं बोल पा रही थीं करीना कपूर, ऐसा क्या था जो बेबो नहीं थीं कम्फर्टेबल ?एक एंटरटेनिंग ड्रामा के एक्सपीरियंस का वादा करती दिख रही ‘क्रू’ फाइनली थियेटर्स में आ गई है. इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृत सेनॉन लीड रोल में हैं. ये तीनों पहली बार एक साथ ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं. ट्रेलर और अट्रैक्टिव गानों के अलावा टीम पर्दे के पीछे की झलकियां भी शेयर कर रही है जिससे फिल्म को लेकर उम्मीदें और बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक क्लिप में इस बात का खुलासा किया गया कि एक सीन के दौरान करीना तब्बू को ‘तू’ कहकर नहीं बुला पा रही थीं.करीना कपूर खान को एक क्रू सीन के दौरान तब्बू को ‘तू’ कहने में हुई मुश्किल28 मार्च को कृति सेनॉन ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए फिल्म क्रू की रिलीज से पहले एक मजेदार बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) वीडियो शेयर किया. वीडियो में करीना कपूर खान फिल्म के सेट पर मेकअप रूप में बैठी दिख रही हैं जो तब्बू को ‘तू’ कहकर पुकारने में अन कम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं.करीना को यह कहते हुए सुना गया, “मैं उससे प्यार करती हूं इसलिए आम तौर पर ‘तू’ नहीं आ रहा है लेकिन मैं शॉट में ‘तू’ कहूंगी.” फिल्म के डायरेक्टर उन्हें तसल्ली देते हुए कहते हैं, “आप लोग एक-दूसरे को सबसे लंबे समय से जानते हैं.” इस पर करीना ने जवाब दिया, “वैसे भी इसलिए मैं ‘ऐ तू’ नहीं कह सकती.” तब्बू ने कहा, “लेकिन उसे ‘तू’ कहने की जरूरत नहीं है.”View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon)यह सीन ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया एक मजेदार सीन लग रहा है. जहां करीना, तब्बू और कृति सेनॉन एक साथ एक मोमेंट शेयर कर रहे होते हैं. ट्रेलर में कृति का किरदार दिव्या, तब्बू की किरदार गीता से पूछती नजर आ रही है, “हमारी सैलरियां कब आ रही हैं?” जिस पर गीता जवाब देती है, “अगले हफ्ते दिवाली के बोनस के साथ-साथ सब कुछ क्लियर हो जाएगा”. करीना का किरदार जैस्मीन अपने मेकअप रूटीन के बीच कहती है, “दिवाली में चार मोतीचूर के लड्डू नहीं मिलने वाले हैं, तू यहां बोनस के ख्वाब देख रही है”बीटीएस वीडियो में फिल्म के अलग-अलग सीन और गानों की मेकिंग की झलकियां भी दिखाई गई हैं. दिलजीत दोसांझ ने क्लिप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कहा, “नहीं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा मैं और ना ही मेरी तरफ से आपको कोई मसाला मिलेगा”. इसके अलावा इस वीडियो में अनिल कपूर भी नजर आए.