स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

सिनोधा में एक परिवार के खिलाफ गांव में पौनी पसारी बंद का फरमान,थाने में की गई लिखित शिकायत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। पौनी पसारी , तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत सिनोधा निवासी तोरन लाल वर्मा ने नेवरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया है कि गांव में मुनादी करवाई गई है कि उनके परिवार का पौनी पसारी बंद कर दिया जाए, साथ ही गांव का कोई व्यक्ति बातचीत ना करें,उनके किराना दुकान से कोई सामान ना खरीदें, प्रार्थी ने बताया कि कोरोना कॉल में उनकी बड़ी बहू को कोरोना हो गया था।

जिस कारण गांव में मुनादी करवाई गई कि उनके परिवार से कोई बातचीत ना करें, साथ ही गांव में सरपंच, उप सरपंच व कुछ पंचों के समक्ष गांव में बैठक बुलवाकर ₹25000 दंडित किए थे जिसका दंड ₹5000 प्रार्थी बैठक में दे दिया था व 20000 बाकी है, इसी 20000 को बाकी है कहकर 3 जुलाई को कोटवार के माध्यम से गांव में मुनादी करवाई गई कि रामलाल वर्मा व उसके परिवार के किसी भी सदस्य से गांव का कोई भी व्यक्ति बातचीत नहीं करेगा व उसके दुकान से कोई सामान नहीं खरीदेगा।

पौनी पसारी


प्रार्थी ने आज नेवरा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
इधर सरपंच लक्ष्मण गिरि ने कहा की यह ग्रामवासियों द्वारा गांव का फैसला है। वे अकेले किसी भी ग्रामीण के लिए कोई फरमान जारी नही करवा सकते, उन्होंने कहा की गांव वाले बैठक बुलवाते है उसमे आकर तोरण लाल वर्मा को अपनी बात रखनी चाहिए, वे बैठक में भी नही आते।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button