AAP ने लॉन्च किया ‘रामराज्य’ वेबसाइट, केजरीवाल को लेकर बोलीं आतिशी- प्राण जाये पर वचन न जाई
आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘राम राज्य’ को लेकर अपनी अवधारणा जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वेबसाइट ‘आप का राम राज्य’ जारी की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है. लोकसभा चुनाव से पहले और रामनवमी के दिन ‘आप’ ने ‘आपकारामराज्य.कॉम’ वेबसाइट शुरू की. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘राम राज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये कामकाज की भी जानकारी देगी. रामचरितमानस से प्रेरित होकर CM अरविंद केजरीवाल जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए पिछले 9 साल से लगे हुए हैं : आतिशी#AAP | #Atishi | #ArvindKejriwal | #AamAadmiParty pic.twitter.com/g29xHE2h2k— NDTV India (@ndtvindia) April 17, 2024संजय सिंह ने कहा, ”मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘राम राज्य’ की अवधारणा को साकार करने के लिए पिछले दस साल में दिल्ली में अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त पानी और बिजली तथा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है.”उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि रामनवमी के मौके पर केजरीवाल अपने लोगों के बीच में मौजूद नहीं हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को झूठे गवाहों के बयानों के आधार पर ‘निराधार’ मामले में जेल भेजा गया है.संजय सिंह ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल की ‘राम राज्य’ की अवधारणा में कोई बड़ा या छोटा नहीं है और इसमें सभी के हित में काम किया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी पर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के तहत इस वेबसाइट की शुरुआत की गई है.”उन्होंने दावा किया कि दुनिया अरविंद केजरीवाल और आप सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से सीख रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने फरवरी 2020 में पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के दिल्ली सरकार के एक स्कूल के दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ”पहले लोग कहते थे ‘अमेरिका से सीखो’ लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी भारत आती हैं और कहती हैं कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए स्कूल देखना चाहती हैं. अब अमेरिकी केजरीवाल के काम से सीखते हैं.”संवाददाता सम्मेलन में आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह भी मौजूद थे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ”हम दिल्ली और पंजाब में ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर काम कर रहे हैं. हम इस वेबसाइट के माध्यम से आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों को देश और दुनिया में फैलाना चाहते हैं.”हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की एक चौपाई का उल्लेख करते हुए आतिशी ने कहा, ”जिस तरह भगवान राम ने कठिनाइयों के बीच अपने सभी वादे पूरे किए उसी तरह केजरीवाल सभी कठिनाइयों से लड़ते हुए लोगों के लिए काम कर रहे हैं और अपने वादे पूरे कर रहे हैं. आज ‘www.aapkaramrajya.com’ वेबसाइट के माध्यम से हम देश के लोगों को दिखाएँगे अगर आप सही पार्टी को देते हैं अपना वोट तो किस तरह से सुधारता है आपका जीवन.”