स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
तिल्दा नेवरा। अवैध चखना दुकानों के खिलाफ आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी रहे उपस्थित। नेवरा सिनोधा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे स्थित शराब दुकान के आसपास सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित सभी चखना दुकानों पर आज भी कार्यवाही जारी रही।
आज एसडीएम प्रकाश टंडन, तहसीलदार ज्योति मसीयारे, सीएसपी सुरेश कुमार, थाना प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर पालिका के सीएमओ सहित आर आई, पटवारी, नगर पालिका अमला सहित पूरा राजस्व अमला थाना स्टाफ, नगर पालिका का अमला आदि उपस्थित होकर अवैध चखना दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा की अवैध रूप से संचालित ऐसे सभी दुकानों को तोड़ा जाएगा, तिल्दा नेवरा के शराब दुकानो के आसपास अवैध रूप से संचालित चखना दुकानों को आज हटाने के बाद बैकुंठ स्थित शराब दुकान के आसपास भी अवैध चखना दुकानों को हटाया जाएगा।