बिग बॉस 18 में जाने के बाद इस कंटेस्टेंट की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, अब पढ़ने लगे पांच बार पढ़ने नमाज
बिग बॉस 18 में जाने के बाद इस कंटेस्टेंट की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, अब पढ़ने लगे पांच बार पढ़ने नमाजबिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद कई लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है, जो अच्छा भी है और बुरा भी है. ऐसा ही कुछ इस हफ्ते इविक्ट हुए दुबई बेस्ट माइंड कोच आरफीन खान के साथ हुआ है, जो कि ऋतिक रोशन के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने शो से निकलने के बाद स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में शो में हिस्सा लेने के बाद आए बदलाव और पत्नी सारा के गेम और उन्हें उकसाए जाने पर रिएक्शन दिया है. आरफीन से जब पूछा गया कि उनका और उनकी वाइफ का इमोशनल रूप से से टूट जाने से उनके क्लाइंट पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा.उन्होंने कहा, “मेरे ज़्यादातर ग्राहक 10 साल से मेरे साथ हैं. जब लोग मुझसे मिलेंगे, तो वे देखेंगे कि मैं टीवी शो से परे क्या हूं. इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं, कम से कम लोग सवाल तो करेंगे. मेरे काम पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा. बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार प्रार्थना करना शुरू कर दिया, जो मैंने सालों से नहीं किया था, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता थी.”View this post on InstagramA post shared by Arfeen Khan (@arfeen.khan)इविक्शन पर बात करते हुए आरफीन ने कहा कि उनका शो से एलिमिनेट होना सारा के बर्थडे पर उनके लिए तोहफा है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धी हूं, हमारे बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है. हमने यह फैसला किया और उस घर में हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है.”आगे आरफीन ने यह भी बताया कि उन्हें घर में कई बार टारगेट किया गया है. वहीं बिग बॉस द्वारा सुनाई गई रिकॉर्डिंग वह गलत तरीके से पेश की गई. उन्होंने अपनी वाइफ को कमजोर नहीं कहा था.