स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

250 करोड़ रुपये की फ्लॉप फिल्म बनाने के बाद डायरेक्टर का नहीं भरा मन, अब सीक्वल पर फिर से खर्च करेगा 100 करोड़ रुपये

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

250 करोड़ रुपये की फ्लॉप फिल्म बनाने के बाद डायरेक्टर का नहीं भरा मन, अब सीक्वल पर फिर से खर्च करेगा 100 करोड़ रुपयेकमल हासन न सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा बल्कि हिंदी फिल्मों के भी ऐसे स्टार हैं जो अपने एक्सपेरिमेंटल स्टाइल के लिए जाने जाते रहे हैं. अपने रोल्स में वो उस समय से प्रयोग करते रहे हैं जब वीएफएक्स की टेक्नॉलॉजी भी इतनी विकसित नहीं हुई थी. उनकी ऐसी ही फिल्मों की मिसाल थी फिल्म इंडियन. जो अपने दौर की हिट फिल्म रही है. इस फिल्म में कमल हासन बेमिसाल गेटअप में दिखे थे. और, उनकी एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं था. लेकिन इसकी सिक्वेल इंडियन टू को उतना प्यार नहीं मिल सका. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. उसके बाद भी मेकर्स अब ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं कि उसमें सौ करोड़ रु. खर्च हो सकते हैं.दो भागों में बंटी फिल्मइंडियन 2 ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खास परफोर्म नहीं किया. जिसकी वजह से फिल्म की वजह से फाइनेंशियल लॉस झेलना पड़े. इस फिल्म के उतना ही चलने की एक्सपेक्टेशन थी जो इंडियन वन ने दिखाई थी. लेकिन फिल्म वो कमाल नहीं कर सकी. इंडियन 2 के बाद फिल्म मेकर शंकर की ये आलोचना भी हुई कि वो अपने फन में अब उतने माहिर नहीं रहे. इंडियन टू भी बनते बनते काफी लंबी हो चुकी थी. जिसे दो भागों में बांट दिया गया. इंडियन 2 के एंड में इंडियन थ्री का ऐलान कर दिया गया. इसके बाद ये चर्चा भी सुनी गईं कि अब मेकर्स तीसरे भाग को ओटीटी पर ही रिलीज करने के मूड में हैं.सौ करोड़ का फटकालेकिन अब खबर आ रही है कि शंकर तीसरे भाग को सिनेमा में ही रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म के तीसरे भाग में कमल हासन ने भी कुछ चेंजेस बताए हैं. अगर उन चेजेंस को फॉलो किया जाएगा तो फिल्म में सौ करोड़ का खर्च और आएगा. अब देखना ये है कि क्या फिल्म के प्रड्यूसर्स को शंकर पर भरोसा करके वो सौ करोड़ इंवेस्ट करेंगे या नहीं.

कमल हासन न सिर्फ साउथ इंडियन सिनेमा बल्कि हिंदी फिल्मों के भी ऐसे स्टार हैं जो अपने एक्सपेरिमेंटल स्टाइल के लिए जाने जाते रहे हैं. अपने रोल्स में वो उस समय से प्रयोग करते रहे हैं जब वीएफएक्स की टेक्नॉलॉजी भी इतनी विकसित नहीं हुई थी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button