स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में उन्होंने रामलला का दर्शन किया. रामलला के दर्शन  के बाद प्रधानमंत्री ने अयोध्या (Ayodhya) में एक रोड शो भी किया. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का अयोध्या में भव्य रोड शो#रामनगरी_में_नमो_नमो https://t.co/0gSZujG7TH— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 5, 2024मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे. मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए. प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं.  भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाये गये हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं. इसके पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा. मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की. रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा. ‘जय श्री राम’, ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’, ‘फिर से मोदी सरकार-अबकी चार सौ पार’ जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर फूलों की बारिश कर दी.  उनके स्वागत में जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.  साधु संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे. मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं. गौरतलब है कि हाल ही में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस कार्यक्रम में देश दुनिया से हजारों लोग पहुंचे थे. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया गया है. मंदिर के निर्माण के बाद हर दिन हजारों की संख्या में लोग रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं.  फैजाबाद संसदीय सीट के अंतर्गत आता है अयोध्याफैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह चुनाव मैदान में हैं. फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा की तरफ से जमकर तैयारी की गयी थी.  रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गयी. अयोध्या में 4 महीनों में पीएम मोदी का दूसरा रोड शोपिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो है. इससे पहले उन्होंने महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के दौरान भी भव्य रोड शो किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी थी. ये भी पढ़ें-: जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में एक सैनिक शहीद, 4 घायल, सर्च ऑपरेशन जारीशर्मनाक! स्कूल में छात्र के साथ सहपाठियों ने पहले की मारपीट, फिर किया यौन उत्पीड़न, जांच में जुटी पुलिस

रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. पीएम मोदी के साथ इस इस रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद थे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button