Quick Feed
पति के मौत के बाद महिला ने शुरू किया ऐसा काम, आने लगे विदेश से आमंत्रण
पति के मौत के बाद महिला ने शुरू किया ऐसा काम, आने लगे विदेश से आमंत्रणchhattisgarh News : ये कहानी है राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली 61 वर्षीय दमयंती सोनी की. दमयंती सोनी जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है. पति की मृत्यु के बाद 2012 से ही दमयंती सोनी जेसीबी चला रही हैं. अपनी कड़ी मेहनत से एक जेसीबी खरीदी है. अब उन्हें जापान समेत देश के कई शहरों में अपना हुनर दिखाने के लिए आमंत्रण मिल रहे हैं.
chhattisgarh News : ये कहानी है राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली 61 वर्षीय दमयंती सोनी की. दमयंती सोनी जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है. पति की मृत्यु के बाद 2012 से ही दमयंती सोनी जेसीबी चला रही हैं. अपनी कड़ी मेहनत से एक जेसीबी खरीदी है. अब उन्हें जापान समेत देश के कई शहरों में अपना हुनर दिखाने के लिए आमंत्रण मिल रहे हैं.