हेट मुलाकात के बाद राजेश मूणत ने भेंट मुलाकात को क्यों कहा भ्रष्ट मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता तक पहुँच बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को माध्यम बनाया।
विधानसभा वार मुख्यमंत्री बघेल लगातार बीते कई महीनों से दौरा कर रहे हैं।
इस भेंट मुलाकात का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। वही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी भारी तंज कसा है।
भाजपा ने भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात में हो रहे प्रायोजित प्रचार का भंडाफोड़ किया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने खुलास करते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करने वाला युवक कांग्रेसी है। मूणत ने कहा कि यदि आप कांग्रेसी हैं तो बिल्कुल प्रतिमाह 20000 रुपये का गोबर बेच सकते हैं।
फॉलो करें क्लिक करें
CMO छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर किया है कांग्रेसी युवक का वीडियो शेयर
मस्तूरी के कांग्रेसी युवक ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ,बताया गोबर बेचकर कमा रहा है 20000 महीना
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल जी से बड़ा कलाकार कौन होगा? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ही भेंट मुलाकात में अपनी तारीफ करवा लेते हैं।
प्रदेश के” गैर कांग्रेसी” ठगे गए आम युवा ही बताएंगे गोबर योजना से 20000 माह कमाया कि नहीं? युवा कांग्रेसी निखिल तो 22000 प्रतिमाह कमा रहा है।
मूणत ने कहा कि अपने हक के लिए आवाज उठाने वाले बेरोजगार युवा साथियों पर भूपेश बघेल लाठी चलवाने का काम करते हैं। और ऐसे प्रायोजित इवेंट भेंट मुलाकात या कहें भ्रष्ट मुलाकात में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से झूठ बोलवाते हैं।