स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बॉम्‍बे हाईकोर्ट की रोक के बाद MVA ने वापस लिया राज्‍यव्‍यापी बंद, उद्धव बोले- मुंह पर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन 

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बॉम्‍बे हाईकोर्ट की रोक के बाद MVA ने वापस लिया राज्‍यव्‍यापी बंद, उद्धव बोले- मुंह पर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) की रोक के बाद महाराष्‍ट्र में राज्‍यव्‍यापी बंद का आह्वान वापस ले लिया है. अब महाविकास अघाड़ी ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दल मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. आज सुबह 11 बजे शिवसेना भवन के सामने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जा सकते थे, लेकिन अभी सही समय नहीं है. जितनी तत्परता से हाईकोर्ट ने बंद के खिलाफ आदेश सुनाया है, उतनी ही तत्परता से अपराध के मामले पर भी फैसला आना चाहिए. हाईकोर्ट का आदेश हमें मान्य नहीं है, लेकिन फिर भी मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं. यौन उत्‍पीड़न के विरोध में किया था आह्वान बता दें कि बंद का आह्वान विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने ठाणे के बदलापुर में एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को किया था. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अब एमवीए के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में जगह-जगह मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में काला झंडा लेकर प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ रेप की घटना सामने आई थी. स्कूल के सफाई कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप है. यौन उत्पीड़न की घटना 12 और 13 अगस्त की है. स्कूल के शौचालय के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे ने बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था. घटना के सामने आने के बाद ठाणे में भारी विरोध प्रदर्शन हुए. बदलापुर के लोग न्याय के लिए सड़कों पर उतरते नजर आए. पूरे प्रदेश से मांग हो रही है कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. इस मामले में जांच सम‍ित‍ि ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों बच्चियों का हाइमन टूटा हुआ था. बताया जा रहा है कि 15 दिनों में दोनों बच्चियों के साथ कई बार यौन उत्पीड़न हुआ था. ये भी पढ़ें :* बाप ने बेटी को बनाना चाहा हवस का शिकार, चाचा ने किया भतीजी से रेप… महाराष्ट्र में 9 दिन में यौन उत्पीड़न के 11 केस* परिवार में 4 लोगों के पास बस 1-1 किडनी! बड़ी इमोशनल है मां-बाप के त्याग की ये कहानी* फीमेल को ईमेल में तोड़ी मर्यादा तो हो जाएगी जेल, बॉम्बे हाई कोर्ट की ये टिप्पणी जरूर पढ़ लें

MVA ने ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों के यौन उत्‍पीड़न मामले में बंद का आह्वान किया था. हालांकि अब एमवीए ने राज्‍यव्‍यापी बंद का आह्वान वापस ले लिया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button