AICC अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नेट्टा डिसूजा व एल हनुमंथैया पहुँचे बलौदाबाजार, कांग्रेसियों से वन टू वन चर्चा
दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। AICC अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुश्री नेट्टा डिसूजा बलोदा बाजार पहुंची एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य व सांसद डॉक्टर एल हनुमंथैया रायपुर उपस्थित हुए जहां कांग्रेसियों ने उनसे अलग-अलग मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य व सांसद डॉक्टर एल हनुमंथैया 29 अगस्त को राजीव भवन रायपुर में रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पदाधिकारी, कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा की जहां पर शहर कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष देवदास टंडन के नेतृत्व में एक टीम उपस्थित होकर राजीव भवन में उनसे मुलाकात किए, जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवा दास टंडन, ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू , नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा ग्राम तुलसी के सरपंच गुलाब यदु, ग्राम कोहका के सरपंच ललित कुर्रे, कोटा के सरपंच शेखर पांसे, जोता के सरपंच रमेश गेंडरे सिनोधा के सरपंच लक्ष्मण गिरि, ग्राम देवरी के सरपंच राजेश लहरे, सेवा दल के जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता , पत्रकार दिलीप वर्मा सहित अन्य लोग रायपुर उपस्थित होकर एल हनुमंथैया से मुलाकात कर विस्तार से अहम चर्चा की गई।
वहीं बलौदा बाजार सर्किट हाउस में रात्रि महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुश्री नेटा डिसूजा बलोदा बाजार, कसडोल एवं भाटापारा के कांग्रेस के दावेदारों से मुलाकात की। जहां पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही डिसूजा ने कांग्रेस के दावेदारों में सर्वप्रथम पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा से मुलाकात की, वही अन्य दावेदार पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, तुलसी वर्मा मंडी अध्यक्ष आदि से भी उन्होंने मुलाकात की, साथ ही सभी दावेदारों से अलग-अलग मुलाकात कर उनसे चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तिल्दा नेवरा से भी कांग्रेसी उपस्थित हुए, वहीं पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में भी तिल्दा नेवरा से उनके समर्थक कांग्रेसी बलौदा बाजार उपस्थित हुए।