एम्स के डायरेक्टर ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की
एम्स के डायरेक्टर ने हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील कीएम्स के डायरेक्टर ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है. डायरेक्टर ने सभी डॉक्टरों से काम पर वापस आने की अपील की है. इसके साथ ही एम्स डायरेक्टर ने कहा है कि वो उनका समर्थन करते हैं. हालांकि, इससे पहले एम्स नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल जारी रखने को लेकर प्रेस रिलीज साझा की थी.एम्स, नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इसमें कहा कि वो मरीजों की देखभाल के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए बुधवार को जंतर-मंतर से ओपीडी सेवाएं देते रहेंगे. एम्स, नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, “आरजी कर एमसीएंडएच और उससे जुड़े मुद्दों पर संज्ञान और हाल के फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. हम अपने स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रभावित करने वाले ज्वलंत मुद्दों पर कोर्ट के ध्यान की सराहना करते हैं.”आरडीए एम्स ने डॉक्टर और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए उनके लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने का भी अनुरोध किया है.