प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
खेलमध्यप्रदेश

Akshar Patel ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल के किये दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। Akshar Patel भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान साथ में उनकी पत्नी मेहा भी मौजूद थी।

Akshar Patel ने कहा- भस्म आरती में अच्छा लगा

भारतीय ऑलराउंडर पटेल Akshar Patel ने कहा, “भस्म आरती में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा। मैं 5  साल पहले भी आया था लेकिन भस्म आरती में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन अब शादी के बाद हम यहां आए हैं।”

Akshar Patel
Akshar Patel भस्म आरती में हुए शामिल

ऑलराउंडर अक्षर शादी 26 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में अपनी मंगेतर मेहा पटेल से शादी की। मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

इससे पहले केएल राहुल ने अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकालेश्वर के दरबार में माथा टेका था। राहुल और अथिया भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। दोनों ने महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 1 मार्च से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। बार्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज में अक्षर ने शानदार लय में है। गेंद के साथ अपने बल्ले से भी जलवा दिखाया है। उन्होंने अपने आप एक ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित किया है। वहीं केएल राहुल खराब फार्म से जूझ रहे हैं। उससे उपकप्तानी भी छीन ली गई है।

फॉलो करें क्लिक करें

इसे भी पढ़े- क्रिकेटर umesh yadav के पिता का निधन, सोशल मीडिया में किया भावुक पोस्ट

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button