कांग्रेस मुख्यालय में जुटे राहुल, खरगे समेत तमाम दिग्गज, इन अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा
कांग्रेस मुख्यालय में जुटे राहुल, खरगे समेत तमाम दिग्गज, इन अहम मुद्दों पर हो रही चर्चादिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक (Congress Meeting) हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं. इस बैठक में नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बड़ी बैठक हो रही है. पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, महासचिव और प्रदेश प्रभारी मौजूद हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की ऐसी पहली बैठक है, जिसमें सभी लोग मौजूद हैं.आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi की उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिवों, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक हुई।? AICC मुख्यालय, नई दिल्ली pic.twitter.com/62tyWcEoNt— Congress (@INCIndia) August 13, 2024बैठक में किन मुद्दों पर हो रही चर्चा?आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. जातिगत जनगणना की मांग पर भी बैठक में चर्चा. सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के फैसले पर चर्चा. पार्टी नेताओं से सुझाव और राज्यों में पार्टी के बारे में फीडबैक मांगे जाएंगे.बैठक में कौन-कौन नेता मौजूद?कांग्रेस मुख्यालय में हो रही बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, भूपेश बघेल, उदय भान, अजॉय कुमार, सचिन पायलट, अजय माकन, दीपक बैज, अधीरंजन चौधरी, अजय राय, कुमारी शैलजा, दीपा दास मुंशी, गोविंद सिंह डोटासरा, वाईएस शर्मिला मुनियप्पा, डीके शिवकुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह और राजीव शुक्ला समेत कई अन्य नेता शामिल हुए हैं.