अल्लू अर्जुन ने थियेटर में हुई भगदड़ के चलते घायल हुए बच्चे के लिए दिया स्पेशल मैसेज, बोले मैं उससे…
अल्लू अर्जुन ने थियेटर में हुई भगदड़ के चलते घायल हुए बच्चे के लिए दिया स्पेशल मैसेज, बोले मैं उससे…संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन ने बात की. अल्लू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं यंग श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद लगातार डॉक्टरी देखभाल में हैं. फिलहाल चल रही कानूनी कार्यवाही के चलते मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से ना मिलने को कहा गया था. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनके इलाज और पारिवार की जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मैं उनके जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं और मैं जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं.”View this post on InstagramA post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)पुष्पा-2 कमाई के मामले में तोड़ रही है रिकॉर्डअल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और रिलीज के बाद पहले पूरे दिन उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. एक्शन एंटरटेनर ने घरेलू बाजार में 74% और दुनिया भर में 70% की जबरदस्त उछाल दर्ज की जो दूसरे शनिवार (14 दिसंबर) को वापस उछाल था. इसने फिल्म को ₹1200 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचने में मदद की. फिल्म की एक और ताजा उपलब्धि के बारे में बात करें तो ये सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म मेकर्स के जारी आंकड़ों को मुताबिक पुष्पा-2 ने 507.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.पुष्पा 2 द रूल ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन कमाई कीSacnilk के मुताबिक सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे करने के बाद शनिवार (14 दिसंबर) रात तक पुष्पा 2 ने दुनियाभर में ₹1196 करोड़ की कमाई की है.