स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर सहित क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर सहित क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकातअमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन डीसी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की पहली बैठक (Quad Foreign Ministers Meeting) हुई. इस बैठक में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) भी पहुंचे. जयशंकर के साथ उनके नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी इस महत्‍वपूर्ण बैठक में शामिल हुए. साथ ही जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी शिरकत की. रुबियो ने कार्यालय में अपने कार्यकाल के पहले दिन क्वाड विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में अपना काम शुरू किया. बैठक से पहले क्वाड के विदेश मंत्रियों ने रुबियो के साथ अपने देशों के झंडों के सामने तस्वीरें खिंचवाईं. ‘क्‍वाड विदेश मंत्रियों की प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्‍सा लिया’विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में बैठक को लेकर कहा कि वाशिंगटन डीसी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की प्रोडक्टिव मीटिंग में हिस्‍सा लिया. साथ ही उन्‍होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि मेजबानी करने के लिए रूबियो को और भागीदारी करने के लिए विदेश मंत्रियों वोंग और ताकाशी को धन्‍यवाद. Attended a productive Quad Foreign Ministers’ Meeting today in Washington DC. Thank @secrubio for hosting us and FMs @SenatorWong & Takeshi Iwaya for their participation.Significant that the Quad FMM took place within hours of the inauguration of the Trump Administration. This… pic.twitter.com/uGa4rjg1Bw— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2025साथ ही कहा, “महत्वपूर्ण यह है कि क्‍वाड विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन की शुरुआत के कुछ ही घंटों में हुई. यह अपने सदस्य देशों की विदेश नीति में प्राथमिकता को दर्शाता है.”उपराष्‍ट्रपति ने दिलाई रुबियो को शपथभारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए वाशिंगटन में थे. इससे पहले दिन में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो क्‍वाड की बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे. एस जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. फॉगी बॉटम मुख्‍यालय में होगी बैठकविश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो शीर्ष राजनयिकों के बीच यह बैठक विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में होगी, जो उसी भवन में पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के तुरंत बाद होगी. क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक समूह है. यह (क्वाड) पहले कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन की पहल थी. बाइडन प्रशासन ने इसे नेतृत्व स्तर तक बढ़ा दिया है. भारत के साथ पहली बैठक का क्‍या है मतलब?रूबियो का क्वाड विदेश मंत्रियों और भारत के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक करने का निर्णय इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि नए प्रशासन का पहला विदेशी संपर्क पारंपरिक रूप से अपने दो पड़ोसियों कनाडा और मेक्सिको या अपने नाटो सहयोगियों के साथ रहा है. ऐसे में भारत के विदेश मंत्री के साथ रुबियो की द्विपक्षीय बैठक दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव को बताता है. फ्लोरिडा से पूर्व अमेरिकी सीनेटर रुबियो को अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से 99-0 मतों से मंजूरी दी. सभी मौजूदा 99 सीनेटरों ने रुबियो के पक्ष में मतदान किया, जिसमें खुद रुबियो भी शामिल थे. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो से अमेरिकी सीनेटर के पद से इस्तीफा देने के बाद वर्तमान में सीनेट में एक स्थान रिक्त है. 

अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद क्‍वाड की पहली बैठक हुई. वाशिंगटन डीसी में आयोजित बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button