शादी की खबरों के बीच शिवांगी जोशी ने शेयर किया लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, जानें क्या लिख रही हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नायरा का किरदार निभाने के लिए फेमस हुईं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों चर्चा में हैं, जिसका कारण उनके बरसातें सीरियल को स्टार कुशाल टंडन संग रिलेशनशिप की खबरे हैं. न्यूज 18 सोशा के मुताबिक, शिवांगी और उनके बरसातें मौसम प्यार का को स्टार कुशाल टंडन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जो कि फरवरी 2024 में ऑफ एयर हो गया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई हो गई है और शादी की तरफ रिश्ता बढ़ रहा है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने बरसातें सीरियल के सेट पर एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था. वहीं कहा गया कि दोनों अब सीरियस रिलेशनशिप में हैं और वह इस रिश्ते को अगले पायदान पर यानी शादी की ओर बढ़ाने की सोच रहे हैं. View this post on InstagramA post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18)इसी बीच शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 6 खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह क्लोजअप शॉट से लेकर आउटफिट में हरियाली के बीच पोज देते हुए नजर आ रही हैं और उनका आउटफिट ग्रीन रंग का टॉप और वाइट और हर रंग की पत्तियों वाला ट्राउजर पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, शांति, प्यार और सकारात्मक वाइब.