Quick Feed
” माफी मांगनी चाहिए…”: राहुल गांधी के ‘हिन्दूओं’ पर दिए बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
” माफी मांगनी चाहिए…”: राहुल गांधी के ‘हिन्दूओं’ पर दिए बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में भाजपा पर हमला बोला और कहा कि हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई और कहा कि विपक्ष के नेता ने स्पष्ठ कहा है कि जो अपने आपको हिंदू कहते हैं, वह हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं. इस देश में शायद इनको मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग खुद को हिंदू कहते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.राहुल गांधी के हमले के बाद पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि, “पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “भारत के विचार संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया है. हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किए गए. कुछ नेता अभी भी जेल में हैं.