Quick Feed

गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे अमजद खान, शूटिंग शुरू होने के बाद भी हो रही थी उन्हें बाहर करने की चर्चा!

गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे अमजद खान, शूटिंग शुरू होने के बाद भी हो रही थी उन्हें बाहर करने की चर्चा!जब भी बॉलीवुड में खतरनाक विलेन्स की बात होती है तो गब्बर का नाम लिस्ट में सबसे पहला नजर आता है. लेकिन आपको ये शायद ही पता होगा की गब्बर के किरदार के लिए फिल्म निर्देशक की पहली पसंद अमजद खान नहीं बल्कि कोई और एक्टर थे. साल 1975 की कल्ट क्लासिक फिल्म शोले…जिसका नाम सामने आते ही जय वीरू की जोड़ी तो याद आती ही है साथ ही गब्बर के एवरग्रीन डायलाग कानों में गूंजने लगते हैं. गूंजें भी क्यों ना आखिर शोले में गब्बर का किरदार था ही इतना पावरफुल था जिसे कोई भी देखे तो जिंदगी भर ना भूल पाए. आप सबको पता ही होगा की फिल्म में गब्बर का किरदार अमजद खान ने निभाया था, लेकिन क्या आपको ये पता है की गब्बर रोल के लिए अमजद खान फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे. यहां तक की शूटिंग के दो दिन बाद अमजद खान को फिल्म से निकालने की बाते भी चलने लगीं थी. लेकिन अमजद खान ने भी अपनी एक्टिंग से सबको दिखा दिया था की उनसे बेहतर गब्बर बॉलीवुड में दूसरा नहीं होगा. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म डायरेक्टर रमेश सिप्पी किस एक्टर को गब्बर किरदार में लेने की सोच रहे थे.ये बैड मैन थे डायरेक्टर की पहली पसंदफिल्म मेकर रमेश सिप्पी डैनी डेन्जोंग्पा को बतौर गब्बर फिल्म में साइन करना चाहते थे, लेकिन डैनी डेन्जोंग्पा ने धर्मात्मा फिल्म में अपने पॉजिटिव रोल के लिए शोले ठुकरा दी थी और शोले रिलीज होने के बाद डैनी ने बताया की उन्हें इस फैसले पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि कोई भी लेजेंडरी विलेन का रोल अमजद खान से बेहतर नहीं कर सकता था.डैनी डेन्जोंग्पा का एक्टिंग करियरसिक्किम के रहने वाले डैनी डेन्जोंग्पा ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन किरदार निभाकर सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. डैनी ने बॉलीवुड में अपना करियर साल 1971 की फिल्म जरूरत में छोटे रोल से किया, जो 1972 में रिलीज हुई थी. डैनी साल 1973 की फिल्म धुंध में पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आए. दो रंग(1979), अंदर बाहर(1984), आंधी तूफान(1986), भगवान दादा(1986), अग्निपथ(1990), हम(1992), क्रांतिवीर(1994), घातक(1996) और पुकार(2000) डैनी डेन्जोंगपा की यादगार फिल्मों में से एक हैं. इसके अलावा एक्टर आखरी बार साल 2022 की फिल्म ऊंचाई में नजर आए.डैनी साल 1992 की फिल्म ‘सनम बेवफा’ और साल 1993 की फिल्म खुदा गवाह के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड जीते. 

आप सबको पता ही होगा की फिल्म में गब्बर का किरदार अमजद खान ने निभाया था, लेकिन क्या आपको ये पता है की गब्बर रोल के लिए अमजद खान फिल्म निर्माता की पहली पसंद नहीं थे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button