Quick Feed

रितेश पांडेय से अंतरा सिंह प्रियंका ने मांग डाला एप्पल का मोबाइल, तो भोजपुरी सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

रितेश पांडेय से अंतरा सिंह प्रियंका ने मांग डाला एप्पल का मोबाइल, तो भोजपुरी सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया तहलकाApple Ka Mobile Video Song: नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल बहुत ही मजेदार है. रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका का नया भोजपुरी गाना एप्पल का मोबाइल रिलीज हो गया है. यह भोजपुरी गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर है और रिलीज के साथ खूब धमाल मचा रहा है. एप्पल का मोबाइल गाने में रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने में दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है, और उनके एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने गाने को और शानदार बना दिया है. भोजपुरी गाना एप्पल का मोबाइल को रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने गायाा है जबकि इसके संगीतकार आशीष वर्मा और  गीतकार जे डी बहादुर हैं. गाने में रितेश पांडेय के साथ नीतू सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री दर्शको को खूब भा रही है. उनके फैंस ने गाने की धुन और लिरिक्स की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी हमेशा की तरह सुपरहिट है. एप्पल का मोबाइल गाना बेहद मजेदार है.एप्पल का मोबाइल वीडियो सॉन्गरितेश पांडेय ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि ‘एप्पल का मोबाइल’ गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा. यदि आपने अभी तक एप्पल का मोबाइ नहीं सुना है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर सुनें और इस नए हिट गाने का आनंद लें. इस भोजपुरी गाने पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. इसमें एक फैन ने लिखा है कि गर्दा मचा देने वाला गाना. वहीं एक ने लिखा है कि बहुत ही अच्छा सॉन्ग रितेश भाई का. 

Apple Ka Mobile Video Song: नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल बहुत ही मजेदार है. रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका का नया भोजपुरी गाना एप्पल का मोबाइल रिलीज हो गया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button