SSC CGL 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, सितंबर-अक्तूबर में होगी टियर 1 परीक्षा, एग्जाम पैटर्न समझें
SSC CGL 2024 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, सितंबर-अक्तूबर में होगी टियर 1 परीक्षा, एग्जाम पैटर्न समझें SSC CGL 2024 Exam Pattern: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 17, 727 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन में सुधार के लिए विंडो 10 और 11 अगस्त को खुलेगी. ये रिक्तियां तीन स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से भरी जाएंगी- टियर 1 और टियर 2 और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्तूबर माह में किया जाएगा. UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High एसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रारूप (SSC CGL 2024 Exam Pattern)टियर 1 परीक्षाः सीबीटी एसएससी सीजीएल में टियर 1 की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है, जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलते हैं, वहीं गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाते हैं. टियर 1 जनरल इंटलीजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड और इंग्लिश से प्रश्न होंगे. टियर 1 परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की घोषणा जुलाई में, मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी होगा टियर 2: सीबीटी मोड टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में भाग लेते हैं. यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होती ही. टियर 2 में तीन पेपर होते हैं- पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3. पेपर-I के सेक्शन-III के मॉड्यूल-II को छोड़कर सभी पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टी चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाते हैं. सेक्शन II के पेपर-I के इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन मॉड्यूल को छोड़कर प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों में होता है. इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है. पेपर-I के सेक्शन-I, सेक्शन-II और सेक्शन-III के मॉड्यूल-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है और पेपर-II और पेपर-III में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाते हैं.UPSSSC जेई सिविल मेंस 2024 पंजीकरण की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Applyडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनएसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है.