गर्मियों में केवल 15 मिनट अप्लाई कर लीजिए ये फेस पैक, त्वचा रहेगी बेदाग और चमकदार
गर्मियों में केवल 15 मिनट अप्लाई कर लीजिए ये फेस पैक, त्वचा रहेगी बेदाग और चमकदार Face pack for glowing skin : गर्मियों आ गई हैं. ऐसे में सन बर्न, एक्ने और पिंपल से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाएंगी. इसके लिए आपको पहले से सावधानी बरतनी पड़ेगी, तभी स्किन चमकदार और बेदाग बनी रह सकती है. हम यहां आपको कुछ ऐसे फेस पैक (face mask for glowing skin) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको गर्मियों में सप्ताह में एक बार जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे आपकी स्किन का ग्लो बना रहेगा. Sleeping direction : पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने के होते हैं अनगिनत फायदेगर्मियों के फेस पैकचावल फेस पैक – Rice face packचावल के आटे को मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए. फिर इसमें टमाटर का जूस (tomato juice for skin) और जैतून का तेल मिक्स करके पैक तैयार कर लीजिए. अगर आपकी स्किन ड्राई (dry skin care) है तभी तेल मिलाइए. फिर आप इसे 15 मिनट के लिए लगाकर रखिए. इससे चेहरा ग्लोइंग और टाइट होगा.संतरा फेस पैक – orange face packसंतरे के छिलके में, दाल और हल्दी को पीस लीजिए डालकर. अब इसे मिक्सी से निकालकर एक चलनी से चाल लीजिए. फिर इसे एक बाउल में रख दीजिए. अब आप हर रोज नहाते समय लेप की तरह चेहरे पर लगा लीजिए और अच्छे से मसाज करके चेहरे को साफ कर लें. ऐसा करने से कुछ दिन में ही आपकी खोई सुंदरता वापस मिल जाएगी. शहद फेस पैक – Honey face packआप आधा चम्मच शहद लीजिए और उसमें कॉफी पाउडर 1 बड़े चम्मच से मिक्स करिए अच्छे से. फिर चेहरे पर लगा लीजिए. आप चाहें तो इसमें नींबू रस भी मिला सकती हैं. यह ब्लीचिंग एजेंट का बेहतरीन काम करता है. इसके विटामिन सी (vitamin c) त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं.अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.