Quick Feed
Arang Mob Lynching: चांद-गु्ड्डू के बाद सद्दाम की भी हुई मौत, क्या करेगी SIT?
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Arang Mob Lynching: चांद-गु्ड्डू के बाद सद्दाम की भी हुई मौत, क्या करेगी SIT?Raipur News: रायपुर के आरंग में 7 जून को हुई घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला दिया था. यहां तीन लोग महानदी में कूदे थे. उनमें से दो की मौत हो गई थी. इस घटना के आखिरी चश्मदीद गवाह सद्दाम कुरैशी ने भी दम तोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि यह प्रदेश की पहली मॉब लिंचिंग की घटना है. अब इसकी जांच औल उलझ गई है.
Raipur News: रायपुर के आरंग में 7 जून को हुई घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला दिया था. यहां तीन लोग महानदी में कूदे थे. उनमें से दो की मौत हो गई थी. इस घटना के आखिरी चश्मदीद गवाह सद्दाम कुरैशी ने भी दम तोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि यह प्रदेश की पहली मॉब लिंचिंग की घटना है. अब इसकी जांच औल उलझ गई है.