Assam AIIMS : उत्तर-पूर्व को मिला पहला एम्स, 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी : पीएम मोदी
नई दिल्ली। Assam AIIMS प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर-पूर्व को बड़ी सौगात दी। पीएम ने एम्स गुवाहाटी और तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने नॉर्थ-ईस्ट को पहला एम्स दिया है। पिछली सरकारों ने असम के लिए कुछ नहीं किया।
AIIMS की 2017 में रखी थी आधारशिला
Assam AIIMS बता दें कि पीएम मोदी ने मई 2017 में एम्स गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी। इसे 1120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। एम्स उत्तर-पूर्व के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश को 500 बेड वाले तीन मेडिकल कॉलेजों यानी नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज भी समर्पित किया।
फॉलो करें क्लिक करें
लाखों लोगों को मिलेगाआयुष्मान कार्ड का लाभ
Assam AIIMS पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर-पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है। पिछले नौ साल में हमने इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है।
बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया
Assam AIIMS पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है। AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहले उत्तर पूर्व के लोगों को दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज कराने जाना पड़ता था जिससे उनका सफर पीड़ा से भर जाता था। अब उनकी यह पीड़ादायक यात्रा खत्म हो चुकी है। आज गुवाहटी AIIMS के साथ गुवाहाटी को 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े- India Corona increased : देश में कोरोना का कहर, 29 लोगों की मौत, नए मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि
One Comment