स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

मणिपुर के आतंकी गुट को ड्रोन के पार्ट्स सप्लाई करने का आरोपी असम का शख्स गिरफ्तार

मणिपुर के आतंकी गुट को ड्रोन के पार्ट्स सप्लाई करने का आरोपी असम का शख्स गिरफ्तारअसम (Assam) में एक व्यक्ति को मणिपुर (Manipur) के घाटी इलाकों में एक आतंकी गुट (terror group) को ड्रोन (drone) के पुर्जे सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान गुवाहाटी के नूनमती मोहल्ले के निवासी संजीब कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने उसके पास से ड्रोन के पुर्जों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.सूत्रों ने बताया कि संजीब कुमार को गिरफ्तार करने का अभियान कुछ समय से चल रहा था और वह निगरानी में था. एसटीएफ उसकी मणिपुर में आतंकी समूह को ड्रोन के पुर्जे भेजने की तैयारी का इंतजार कर रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मणिपुर में आतंकियों को मदद पहुंचने से रोकने के अभियान में एक और बड़ी जीत है. घाटी में रहने वाला मैतेई समुदाय और पहाड़ी की कुकी जनजातियां मई 2023 से आपस में लड़ रही हैं. दोनों समुदायों के सशस्त्र समूह एक-दूसरे की गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.एसटीएफ ने शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था, जो एक आतंकी समूह के लिए 10 हाई-एंड ड्रोन बैटरियां लेकर मणिपुर में घुसने की कोशिश कर रहा था. एसटीएफ के जवानों ने गुवाहाटी से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सोनापुर में एक टोल गेट पर 27 वर्षीय खैगौलेन किपगेन को रोका. किपगेन मणिपुर के कुकी बहुल कांगपोकपी जिले के गमंगई गांव का निवासी है.हालांकि मणिपुर में कुकी जनजातियों के एक फिल्म निर्माता संघ ने उससे संबद्ध प्रसिद्ध सदस्य किपगेन के खिलाफ आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि उसने केवल काम के लिए ड्रोन बैटरियां खरीदी थीं. पुलिस ने गिरफ्तारी को “एक बड़ी सफलता” बताया. उसने मणिपुर में मीतेई-कुकी जातीय संघर्ष के बीच सशस्त्र समूहों द्वारा लाइन-ऑफ-विज़न से परे सैन्य-ग्रेड ड्रोन का उपयोग किए जाने की ओर इशारा किया है.यह भी पढ़ें -“अवैध अप्रवासियों को म्यांमार वापस भेजें” : नागा संगठनों ने अमित शाह को पत्र लिखकर की मांग 

असम (Assam) में एक व्यक्ति को मणिपुर (Manipur) के घाटी इलाकों में एक आतंकी गुट (terror group) को ड्रोन (drone) के पुर्जे सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान गुवाहाटी के नूनमती मोहल्ले के निवासी संजीब कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button