4 स्पिनर लेकर भारत आ रहा है ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट टीम का किया ऐलान,18 खिलाड़ी शामिल
IND Vs AUS: भारत आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की खास बात ये है कि इसमें 4 स्पिनर शामिल हैं. साफ है ऑस्ट्रेलिया के टीम सेलेक्टर्स ने ये फैसला भारत के पिचों को ध्यान में रखकर लिया है.
India Vs Australia Tour: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. घर में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद ही कंगारू कप्तान ने ये दम भरा था कि उनके लिए असली चैलेंज इंडिया है. उस चुनौती पर खरे उतरने का असर ऑस्ट्रेलिया के टीम चयन पर साफ दिखा है. भारत आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की खास बात ये है कि इसमें 4 स्पिनर शामिल हैं. साफ है ऑस्ट्रेलिया के टीम सेलेक्टर्स ने ये फैसला भारत के पिचों को ध्यान में रखकर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में जिन चार स्पिनर्स को शामिल किया है, उनमें नाथन लियॉन, एश्टन एगर और मिचेल स्वेपसन तो होंगे ही, इन तीनों के अलावा विक्टोरिया के उभरते स्पिनर टॉड मर्फी भी शामिल हैं. मतलब मर्फी उनके छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं, जिन्हें खेलने का भारतीय बल्लेबाजों को अनुभव नहीं है.
इसलिए मिला मर्फी को मौका
मर्फी को पिछले 12 महीनों में किए परफॉर्मेन्स का इनाम मिला है. इस दौरान उन्होंने विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया ए और प्राइम मिनिस्टर XI के लिए दमदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उन्हें नाथन लियॉन की विरासत को बढ़ाने वाले के तौर पर देखा जा रहा है. 22 साल के इस गेंदबाज का औसत मार्श शेफील्ड शील्ड के पिछले सीजन में किसी भी दूसरे स्पिनर के मुकाबले कम था. उन्होंने केवल 3 मैचों में 17.71 की औसत से 14 विकेट झटके थे.
मिचेल स्वेपसन को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव है. उन्होंने पिछले साल भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के 5 में से 4 टेस्ट खेले थे और 45 की औसत से 10 विकेट लिए थे. इसी के आधार पर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया है. इनके अलावा एस्टन एगर भारत में पहली बार खेलेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की इस फौज को लीड करने का जिम्मा नाथन लियॉन का होगा.
3 साल बाद लौटे हैंड्सकॉम्ब
इन स्पिनर्स के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बल्लेबाज की भी पूरे 3 साल के बाद वापसी हुई है. पीटर हैंड्सकॉम्ब को घरेलू क्रिकेट में किए प्रदर्शन के भारत दौरे की टेस्ट टीम में जगह मिली है. जनवरी 2019 के बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी को मैथ्यू रेनशॉ के साथ रिजर्व बैट्समैन के तौर पर टीम से जोड़ा गया है.