स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Uncategorized

ऑस्ट्रलियन ओपन मेंस फाइनल: सितसिपास का सामना 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच से

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ऑस्ट्रलियन ओपन मेंस फाइनल आज ,क्या सितसिपास अपना पहला मेजर टाइटल जीतेंगे या जोकोविच 22वी बार चैंपियन बन रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे ? ऑस्ट्रलियन ओपन का मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 2 बजे से|

आज जब स्तेफनोस सितसिपास रोड लेवर एरीना , मेलबोर्न में कोर्ट पर उतरेंगे तो उनका सामना 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता सेर्बिआई नोवाक जोकोविच से होगा | जहा एक ओर अपना दूसरा स्लैम फाइनल खेल रहे सितसिपास की नज़रे सबसे युवा स्लैम चैंपियन बन ख़िताब जितने पर होंगी वही दूसरी ओर जोकोविच अपना २२वां ग्रैंड स्लैम जीत कर सबसे अधिक बार चैंपियन बनने के रिकॉर्ड जो वर्तमान में राफेल नडाल (22) के पास है उसकी बराबरी करना चाहेंगे | जीत के साथ जोकोविच ऑस्ट्रलियन ओपन का ख़िताब 10वी बार अपने नाम करेंगे |

यदि सितसिपास यह मुकाबला जीत जाते है तो वह कोई भी मेजर टाइटल जीतने वाले ग्रीक के पहले खिलाडी होंगे | यह मुकाबला इसलिए भी सुर्खियो में बना हुआ है क्युकी इस मैच में वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग भी दांव पर लगी हुई है , जो भी यह मैच जीतेगा वह सीधा वर्ल्ड नंबर 1 प्लेयर बन जाएगा | 24 वर्षीय सितसिपास का यह दूसरा स्लैम फाइनल होगा , उनका पिछला फाइनल फ्रेंच ओपन 2021 में जोकोविच के विरुद्ध ही था, उस मैच में दो सेटोंमें सीधी हार के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी कर खिताब अपने नाम किया था |

मैच की लाइव अपडेट हेतु यह लिंक क्लिक करे : https://ausopen.com/match/2023-stefanos-tsitsipas-vs-novak-djokovic-ms701

ऑस्ट्रलियन ओपन विमेंस का ख़िताब अर्य्ना साबालेंका ने जीता

शनिवार को खेले गये ऑस्ट्रलियन ओपन विमेंस फाइनल्स में साबालेंका ने रूस की राय्बकिना को हरा कर खिताब अपने नाम किया | 24 वर्षीय साबलेंका ने 4-6 से पहला सेट गवाने के बाद अगले दो सेट शानदार वापसी कर 6-3, 6-4 से अपने नाम किया और इसी के साथ ख़िताब जीत लिया | पिछले 10 वर्षो में यह 5वी महिला है जिन्होंने यह ख़िताब जीता | इन दोनों ही खिलाडियो के मध्य खेल लगभग 2:30 घंटो तक चला | बताते चले की सबलेंका की यह लगातार 11वी जीत थी और इसी के साथ वह करियर बेस्ट 2 पायदान पर पहुच चुकी है |

ऑस्ट्रलियन ओपन
ऑस्ट्रलियन ओपन 2023 विमेंस सिंगल्स विजेता साबालेंका

रूस के यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के चलते रूस एवं बेलारूस के खिलाडियो को बिना राष्ट्रीयता के साथ उतरने दिया गया था , इसीलिए साबालेंका ख़िताब जीतने वाली पहली न्यूट्रल खिलाडी है |

अन्य ख़िताब विजेता

केटेगरी विजेता राष्ट्र
विमेंस डबल्स बारबोरा क्रेज्सिकोवा -कटरीना सिनिआकोवा चेक गणराज्य
मेंस डबल्स जैसन कुब्लेर -रिंकी हिजिकाता ऑस्ट्रेलिया
मिक्स्ड डबल्स स्टेफनी – मटोसब्राज़ील
ऑस्ट्रलियन ओपन 2023 विजेता

Udit Bakshi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button