बांग्लादेश LIVE: शेख हसीना लंदन के लिए हो सकती हैं रवाना, अंतरिम सरकार बनने से पहले खालिदा जिया की रिहाई के आदेश
बांग्लादेश LIVE: शेख हसीना लंदन के लिए हो सकती हैं रवाना, अंतरिम सरकार बनने से पहले खालिदा जिया की रिहाई के आदेशBangladesh Protest LIVE Updates: बांग्लादेश में बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है. सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे. दरअसल, बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना भारत के हिंडन एयरपोर्ट उतरी. इस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की. अब चर्चा है कि शेख हसीना देर रात लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं.शेख हसीना शाम करीब साढ़े 5 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं थी. इस दौरान इमिग्रेशन की एक टीम भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थी. इधर बांग्लादेश में ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की जेल से रिहाई के आदेश दे दिए हैं. राष्ट्रपति ने खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने को कहा है.बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की तरफ से एक बयान में कहा गया, “बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है.” Here are the LIVE Updates of Bangladesh Violence in Hindi, PM Sheikh Hasina :