Quick Feed
बस्तर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए बड़ी संख्या में नक्सली, कई जवान भी जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी
बस्तर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए बड़ी संख्या में नक्सली, कई जवान भी जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारीछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. घटना को लेकर मिली सूचना के अनुसार एक दर्जन से अधिक नक्सली इस घटना में मारे गए हैं. साथ ही इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में यह घटना हुई.
सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है.