स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

आजादी के पहले हीरोइनों को मिलती थी इतनी फीस, 79 साल बाद आज नहीं आ सकता एक वक्त का खाना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

आजादी के पहले हीरोइनों को मिलती थी इतनी फीस, 79 साल बाद आज नहीं आ सकता एक वक्त का खाना, एक्ट्रेस ने किया खुलासाजनता के बीच हमेशा ही बॉलीवुड चकाचौंध से भरा सपना रहा है. यहां फिल्म स्टार लाखों कमाते हैं. बड़े सितारों की बात करें तो वो एक एक फिल्म के करोड़ों रुपए लेते हैं. ठीक इसी तरह हीरोइनों को भी लाखों करोड़ों की फीस मिलती है. जिसकी जितनी कमाई होती है, उसका सोशल स्टेटस उतना ही शानदार होता है. लेकिन पहले ऐसा नहीं था, आपको शायद पता नहीं है कि आजादी से पहले फिल्मों में काम करने के लिए हीरो हीरोइनों को कितने पैसे मिलते होंगे. कुछ दिन पहले एक थ्रोबैक  इंटरव्यू में वेटरन एक्ट्रेस श्यामा ने बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा कर ही दिया कि फिल्म करने के बदले में उस वक्त हीरोइनों को कितनी फीस मिलती थी.1945 में एक दिन के इतने रुपए कमाती थीं श्यामावायरल हो रहे लहरें के वीडियो में वेटरन एक्ट्रेस श्यामा ने बताया कि उस वक्त सबके पास पैसा कम ही था. उस वक्त यानी 1945 में हीरोइन को फिल्म करने के लिए 30 रुपए डेली की फीस मिला करती थी. ये बात कहते हुए श्यामा हंस रही थी. उन्होंने कहा कि उनको डेली के 30 रुपए मिला करते थे. हालांकि देखा जाए तो ये 30 रुपए भी उस जमाने में काफी ज्यादा हुआ करते थे. श्यामा ने कहा कि उसके बाद कुछ बदलाव हुए और मैंने बतौर हीरोइन एक फिल्म की जिसके लिए मुझे 2000 रुपए की सैलरी मिली. श्यामा ने कहा कि उस वक्त जमाना अलग था, ये 2000 रुपए उस वक्त आज के दो लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत के हुआ करते थे. श्यामा ने कहा कि उस फिल्म की शूटिंग फिल्मिस्तान में हुई थी. श्यामा की ये बात सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. हालांकि समय के साथ साथ पैसे की कीमत बढ़ी है और उसी लिहाज से लोगों की सैलरी भी बढ़ी है. लेकिन बॉलीवुड में ये बदलाव कुछ ज्यादा ही तेजी से आया है. यहां एक फिल्म करने के लिए स्टार करोड़ों की फीस लेते हैं. आजकल के बड़े स्टार फीस के साथ साथ फिल्म के राइट्स भी खरीदते हैं.View this post on InstagramA post shared by Lehren (@lehrentv)यूजर पुराने जमाने को कर रहे हैं याद  वीडियो देखकर लोग 40 के उस दौर की कल्पना कर रहे हैं जब पुरानी फिल्में बना करती थी. यूजर इस वीडियो को देखकर श्यामा जी की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है – श्यामा जी आज भी खूबसूरत दिखती है. वहीं एक यूजर ने लिखा है – आप की बतौर बाल कलाकार फिल्म भी देखी है. एक यूजर ने लिखा है – आपकी उम्र का अंदाजा करना मुश्किल है. एक यूजर ने लिखा है – वाकई महंगाई तेजी से बढ़ी है. लेकिन इतनी तेजी से कि कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा है – उस दौर में ताज होटल में एक दिन रुकने के दस रुपए लगते थे. एक यूजर ने लिखा है – उस समय एक रुपए में एक लीटर दूध मिलता था. 

जनता के बीच हमेशा ही बॉलीवुड चकाचौंध से भरा सपना रहा है. यहां फिल्म स्टार लाखों कमाते हैं. बड़े सितारों की बात करें तो वो एक एक फिल्म के करोड़ों रुपए लेते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button