कंगना रनौत से पहले इन फिल्म स्टार्स को भी सरेआम पड़ चुके हैं ज़ोरदार थप्पड़, लिस्ट में कई सुपरस्टार्स भी शामिल, 5वां नाम कर देगा हैरान
कंगना रनौत से पहले इन फिल्म स्टार्स को भी सरेआम पड़ चुके हैं ज़ोरदार थप्पड़, लिस्ट में कई सुपरस्टार्स भी शामिल, 5वां नाम कर देगा हैरानचंडीगढ़ एयरपोर्ट में कंगना रनौत के साथ हाल ही में हुई घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल कंगना रनौत पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक में इस थप्पड़ की गूंज सुनाई दे रही है. हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर ऐसा हुआ तो हुआ क्यों. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी को सरेआम जनता की बदसुलूकी का सामना करना पड़ा हो. कंगना रनौत से पहले भी कई बॉलीवुड सितारों को सबके सामने थप्पड़ पड़ चुके हैं. आपको बता दे कि इस लिस्ट में शाहरुख खान सलमान खान से लेकर गौहर खान तक का नाम शामिल है.कंगना रनौत किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के एक बयान से आहत सीआईएसएफ कर्मी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से सोशल मीडिया पर सनसनी फैली हुई है हर किसी की ज़ुबां पर इसी की चर्चा हो रही है.गौहर खानकंगना रनौत से पहले एक्ट्रेस गौहर खान को भी इसी तरह सरेआम बदसलूकी का सामना करना पड़ा था. दरअसल लाइव रियलिटी शो के दौरान एक शख्स ने स्टेज पर चढ़कर गौहर खान को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था.सलमान खानइस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम भी शामिल है. दरअसल दिल्ली की एक पार्टी में एक महिला ने सलमान खान को थप्पड़ मार दिया था.आदित्य नारायणबॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण को एक बार एक लड़की ने सरे आम थप्पड़ मार दिया था. दरअसल उस लड़की ने आदित्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.शाहरुख खानबॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड के बादशाह को ट्रेन में सरेआम थप्पड़ पड़ चुका है. दरअसल मामला सीट न खाली करने को लेकर शुरू हुआ था जिसके बाद एक महिला ने शाहरुख खान कोई जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.रणवीर सिंह कुछ ऐसा ही बॉलिवुड.एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी हो चुका है. उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुद के बॉडीगार्ड ने जोरदार थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बॉडीगार्ड ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था. दरअसल भीड़ काफी ज्यादा थी जिसे मैनेज करते हुए बॉडीगार्ड का थप्पड़ गलती से रणवीर सिंह को लग गया. कैलाश खेर बॉलीवुड के जाने माने सिंगर कैलाश खेर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल एक कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर एक शख्स ने बोतल फेंक कर मारी थी जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी.