Ind Vs Pakistan T20 World Cup मैच से पहले धनाश्री वर्मा ने शेयर की ये रील, लोग बोले- इंडियन जर्सी की इज्जत करो प्लीज
Ind Vs Pakistan T20 World Cup मैच से पहले धनाश्री वर्मा ने शेयर की ये रील, लोग बोले- इंडियन जर्सी की इज्जत करो प्लीजInd Vs Pakistan T20 World Cup: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के मैच को लेकर माहौल काफी गर्म है. इस वक्त हर किसी की नजर बस इसी मुकाबले पर है. क्योंकि मुकाबला चाहे कोई भी हो या कोई टूर्नामेंट हो अगर मैदान पर भारत के सामने पाकिस्तान है तो जनता की एक्साइटमेंट और क्रेज बढ़ ही जाता है. फिलहाल आज ये तूफानी मुकाबला है और शाम 8 बजे से आप ये मैच देख सकते हैं. इस मैच से पहले जहां एक तरफ टीम अपनी प्रैक्टिस और स्ट्रैटेजी बनाने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा डांस कर टीम को चीयर करने में जुटी हैं. धनाश्री ने टीम को चीयर करते हुए इंस्टाग्राम पर रील शेयर की. इस रील में वो नेहा कक्कड़ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों परदेस इज कॉलिंग गाने पर डांस कर रही हैं. View this post on InstagramA post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)