Quick Feed

शर्त लगा लीजिए 100 बार भी देख लेंगे ये वीडियो तो भी नहीं पहचान पाएंगे इस माचो मैन को, सिंघम सीरीज में आ चुका है नजर

शर्त लगा लीजिए 100 बार भी देख लेंगे ये वीडियो तो भी नहीं पहचान पाएंगे इस माचो मैन को, सिंघम सीरीज में आ चुका है नजरअगर आपको भी अपने पसंदीदा कलाकारों की थ्रोबैक तस्वीरें या वीडियो देखना पसंद हैं, तो आज हम आपको दिखाते हैं टीवी इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार का वीडियो जिसमें उन्हें 100 बार देखने के बाद भी शर्त लगा लीजिए आप पहचान नहीं पाएंगे. दरअसल, 90s के एक च्यवनप्राश के ऐड में यह एक्टर नजर आ रहे हैं और उन्हें पहचानना बहुत ही मुश्किल है. एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इनका कनेक्शन सीआईडी से है, वो सिंघम अगेन में भी नजर आ चुके हैं और उनके बिना सीआईडी का कोई केस भी सॉल्व नहीं होता है. तो चलिए इस वीडियो को जरा ध्यान से देखकर बताएं कि यह टीवी कलाकार कौन हैं?View this post on InstagramA post shared by The90sIndia???? (@the90sindia)इंस्टाग्राम पर the90sindia नाम से बने पेज पर 90’s के दौर का एक टीवी ऐड शेयर किया गया है. इसमें एक माचो मैन च्यवनप्राश को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं और शर्टलेस होकर अपनी मस्कुलर बॉडी दिखा रहे हैं. क्या इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा पाए हैं कि यह कौन है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता दें कि यह सोनी के सबसे पुराने और फेमस शो सीआईडी के इंस्पेक्टर दया हैं, जो इस वीडियो में बेहद यंग लग रहे हैं, जिन्हें पहचान पाना लगभग नामुमकिन हैं.दयानंद शेट्टी एक टीवी आर्टिस्ट और फिल्म एक्टर हैं, जो छोटे पर्दे पर अपने फेमस शो सीआईडी में इंस्पेक्टर दया के किरदार के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 11 दिसंबर 1969 को कटप्पी कर्नाटक में हुआ. टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले दयानंद शेट्टी एक खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन लेग इंजरी की वजह से वह अपने स्पोर्ट्स करियर को आगे नहीं बढ़ा पाए.दयानंद ने 1994 में महाराष्ट्र के डिस्कस थ्रो के स्टेट लेवल चैंपियनशिप को जीता था. इसके बाद 1998 में सोनी के फेमस शो सीआईडी के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया. इस शो में उन्होंने इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया. इसके अलावा दयानंद शेट्टी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, साल 2007 में वह जॉनी गद्दार फिल्म में नजर आए थे. कुछ समय पहले रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम रिटर्न में भी उन्होंने इंस्पेक्टर दया का ही किरदार निभाया था.

अक्सर हम आपको बॉलीवुड स्टार और टेलीविजन स्टार्स की कुछ तस्वीरें या वीडियो दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं एक टीवी स्टार का ऐसा वीडियो, जिसमें उन्हें 100 बार देखने के बाद भी आप शर्त लगा लीजिए पहचान नहीं पाएंगे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button