स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Uncategorized

Bhupesh Baghel Tweet कर भाजपा पर बोला हमला, कहा- ईडी की छापे से महाधिवेशन नहीं रोक पाए तो…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। Bhupesh Baghel Tweet मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। सीएम बघेल ने कहा कि खीझ और राजनीतिक दुर्भावना में भाजपा हदें पार कर रही है। मेरे साथियों के घर ईडी के छापे से महाधिवेशन नहीं रोक पाए तो शनिवार को अधिवेशन का प्रबंधन संभाल रहे कारोबारी के घर पहुंच गए।

Bhupesh Baghel Tweet कर बोले- संदिग्ध ने धमकियां दीं

सीएम भूपेश बघेल ने Bhupesh Baghel Tweet लिखा कि उन संदिग्ध लोगों ने अपने को ईडी का अधिकारी बताया, लेकिन न अपना परिचय पत्र दिखाया और न कोई वारंट। धमकियां दीं। भाजपा के आरोपों के जवाब मांगे और फिर आने की बात कहकर चले गए। सीएम बघेल ने कहा कि लाख कोशिशें कीं, लेकिन कांग्रेस का महाधिवेशन किसी भी तरह नहीं रोक पाए। तानाशाही का चेहरा बेनक़ाब हो गया है, लेकिन हम न डरे हैं न डरेंगे। लड़ोऔरजीतो।
Bhupesh Baghel Tweet
Bhupesh Baghel ने Tweet कर निशाना साधा

बता दें कि पिछले दिनों निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित निवास औरअवंती विहार स्थित डडसेना के निवास पर छापेमारी की गई थी। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की टीम ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के घर पर भी रेड की कार्रवाई की थी। छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल के टिकरापारा निवास पर कार्रवाई की गई थी।

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी थी। गिरीश के घर भी ईडी की टीम ने दस्तावेज खंगाले थे।

अब जब रायपुर में तीन दिवसीय अधिवेशन खत्म हो गया, तब मुख्यमंत्री ने ईडी पर एक बार फिर निशाना साधा है और इसे भाजपा की खीझ बताया है। अब देखना है कि भाजपा इस पर क्या कहती है।

फॉलो करें क्लिक करें

इसे भी पढ़े- गृहमंत्री Amit Shah आएंगे बस्तर दौरे पर, महामंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button