स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

शराबबंदी की बात पर जनता से वचन मांग रहे भूपेश बघेल, बृजमोहन ने कहा ऐसा विश्वासघाती मुख्यमंत्री आज तक नहीं देखा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शराबबंदी के लिए जनता से शराब न पीने का वचन मांग रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पलटू मुख्यमंत्री हमने आज तक नहीं देखा है जो साफ साफ अपने वादे से मुकर जाए। यही भूपेश बघेल कांग्रेस के अध्यक्ष थे जब उन्होंने जन घोषणापत्र में कहा कि हमारी सरकार आ जाएगी तो हम शराबबंदी करेंगे।


बृजमोहन ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि केवल अवैध कमाई करने के लिए, अपनी जेब भरने के लिए आज लोगों के साथ भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस सरकार विश्वासघात कर रही हैं।
छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं ने कांग्रेस को इसलिए वोट किया था क्योंकि भूपेश बघेल ने शराबबंदी का वादा किया था। अब जनता से ही शराब न पीने की कसम लेना तो छत्तीसगढ़ की जनता के साथ में विशेष रुप से महिला मतदाताओं के साथ विश्वासघात है। इसका बदला 2023 के चुनाव में जनता लेगी।

Fill Photo

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से जनता की जान जोखिम में डालना जैसी बाते मुख्यमंत्री का करना बेहद दुखद है। शराबबंदी का वादा तो जनता से पूछ कर किया नहीं था। क्या तब उनको परिस्थितियां नहीं मालूम थी ?

उन्होंने कहा बिना शराब जिनकी जान जोखिम में आ जाएगी उनको परमिट जारी करिए। डॉक्टर किसी मरीज का इलाज करते है तो दवा लिखते है यहा भी वो लिख सकते है यह व्यक्ति नशे का आदि है,इसे शराब नहीं मिलेगी तो जीवन चला जाएगा इसलिए इन्हे शराब उपलब्ध करवाई जाए।


बृजमोहन ने कहा की शराब से सरकार व सरकार से जुड़े लोग हजारों करोड़ की अवैध कमाई कर रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना किया वादा छोड़कर जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। वैसे भी ईडी के छापों से कांग्रेसियों की शराब से अवैध कमाई उजागर हो रही है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button