रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत गौठान योजना अब पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है.गौठानों में गाय मर रही है और चारा पानी की भी व्यवस्था नहीं है. सरकार की इस योजना में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है.गौठान मे भारी अव्यवस्था,देखने की मिला जहा पर न ही बॉउंड्री वाल है,न ही सेड लगा हुआ है, जहाँ केवल भ्रष्टाचार हुआ प्रतीत हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि गौठान के सभी गाय खेतों की तरफ आकर फषलों को नुकसान पहुँचा रही है. इससे पता चलता है कि गौठान में गायों के लिए चारा पानी की व्यवस्था नहीं है. इसलिए खेतों में घुसकर हमारी फषलों को नुकसान पहुँचा रही है. गौठान के इन सभी गायों का रोकथाम बहुत जरुरी हो गया है.
गौठान की गाय कर रही फषलों को नुकसान
स्थानीय किसान ने बताया कि गौठान के गाय लावारिस घुम रहे है. और खेतों तक पहुँचकर हमारी फषलों को नुकसान पहुँचा देती है. सरकार का ध्यान इस ओर बिलकुल नहीं है. गौठान है लेकिन उनमें कोई ठिकाना नहीं है. गौठान की गाय लावारिश घूम रही है. और गाय खेतों में फषलों को नुकसान पहुँचा रही है।
भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने गाय के नाम पर केवल राजनीति की है। इससे नीचे गिर कर भ्रष्टाचार भी किया है। गौठान योजना के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया वहीं गोबर घोटाला भी इस सरकार का एक काला कारनामा है। पूरे देश जान रहा है कि छत्तीसगढ़ गोबर घोटाला करने वाला एक मात्र प्रदेश है।