Big टूर्नामेंट:- Agrawal सभा का भव्य आयोजन, क्रिकेट का होगा आगाज़
Table of Contents
सामाजिक कौशल के विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखकर Agrawal सभा कुछ नया करना का प्रयास कर रही है। रायपुर की युवा इकाई Agrawal युवा मंडल 19 फरवरी रविवार को स्पोर्ट्स अड्डा डुमरताराई में बॉक्स क्रिकेट का आयोजन करेगा।
युवा मंडल अध्यक्ष राम Agrawal ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि Agrawal सभा रायपुर के सभी मोहल्ला समितियों के बीच यह स्पर्धा करायी जा रही है।
प्रचार प्रसार प्रमुख Agrawal युवा इकाई आयुष मुरारका ने जानकारी देते हुए बताया
16 टीमों के बीच मुक़ाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मेन ऑफ़ द मैच, मेन ऑफ़ द सीरीज , बेस्ट बॉलर , बेस्ट बैट्समैन और भी कई आकर्षक पुरस्कार दिये जाएँगे।
जीतने वाले को अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में अध्यक्ष विजय Agrawal जी ट्रॉफ़ी और पुरस्कार राशि से सम्मानित करेंगे।
Agrawal युवा मंडल का प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवावों को जोड़कर उनके बौद्धिक एवं वायक्तित्व विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जाते रहें।
प्रभारी सुभाष Agrawal एवं अध्यक्ष विजय Agrawal जी ने कहा कि युवावो में खेल भावना , सहनशीलता जैसे गुणों के विकास के लिए बहुत अच्छा आयोजन है।
इसे भी पढ़ें:- https://bolchhattisgarh.in/wpl-2023-mandhana-joins-rcb-for-a-whopping-3-40/
One Comment