चार गंभीर road accident, गले में रोड घुसने से बाइक सवार समेत अलग अलग घटनाओ में 4 की मौत
Table of Contents
मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना के चार गंभीर मामले (road accident) सामने आया है। अलग-अलग हुए दुर्घटना (road accident) में एक पुलिसकर्मी (policeman) समेत अन्य 4 लोगों की मौत हो गई।
सीहोर जिले के बुधनी विकासखण्ड क्षेत्र होलीपुरा गांव में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस सड़क दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रायसेन में डयूटी कर रहे पुलिसवालों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।
दतिया जिले में कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल है।
वहीं विदिशा में रोड पर खड़ी ट्रक जिसमें लोहे की रॉड भरी थी। उस ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गया। जिससे युवक के गले में रॉड घुस गई और उसकी मौके पर मौत हो गई।
road accident कार ने स्कूटी को मारी टक्कर 2 की मौत, बच्चे की हालत गंभीर
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मोटल होटल के पास तेज रफ़्तार एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 2 लोगों की मौके पर मौत ही हो गई। जबकि स्कूटी में सवार बच्चे की हालत काफी गंभीर व नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
ट्रॉली में लदा रॉड गले में घुसा
विदिशा। विदिशा में रोड पर खड़ी ट्रक जो की लोहे की रॉड से भरी थी। जिसके ट्रॉली में बाइक सवार टकरा गया। इस दुर्घटना में गंभीर सिंह (54 साल) के गले में रॉड घुसने से मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गंभीर सिंह बाइक से अपने घर बामनखेड़ी जा रहा था।
सिरोंज से कुछ ही दूर लटेरी रोड पर देवी टोरी ग्राम के पास लोहे के सरिया से भरी ट्रॉली खड़ी थी। ट्राली पंचर हो गई थी, ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक बीच रोड पर ही ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी। मकान बनाने के लिए सरिया गांव ले जाया जा रहा था। इस ट्रॉली से लोहे के सरिया बाहर निकले हुए थे।
छत्तीसगढ़ के रोड की हालत पर रिपोर्ट देखने क्लिक करे :- https://www.youtube.com/watch?v=XQTXsML-i9s
ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाही से इस ट्रॉली को रोड पर ही खड़ा कर दिया।
बाइक से गुजर रहे गंभीर सिंह ने ट्रॉली तो देख ली, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण ट्राली में लदे लोहे के सरिया नहीं देख पाया। वह इन सरिया से जा टकराया। सरिये उसके गले में घुस गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत दुर्घटना के समय सरिया गहरे घुसने से मौके पर ही गंभीर सिंह की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर के एल त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी है यह अभी पता नहीं चला है। ट्रॉली पर धाकड़ लिखा हुआ है, ट्रैक्टर को थाने ले आया गया है।