BJP का CM भूपेश को पत्र, मांगा मिलने का समय कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता व प्रवक्ता नलीनेश का दांव भारी


BJP का CM भूपेश को पत्र प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक सार्वजनिक पत्र लिखते हुए उनसे मिलने का समय मांगा है ताकि पार्टी का रिपोर्ट कार्ड सीएम भूपेश बघेल को सौंप सकें।
पत्र को लेकर नरेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि की किताब देने बाबत वे उनसे मिलना चाहते हैं। महोदय, आपका व्यक्तव्य सार्वजनिक रूप से सुनने व दूसरे दिन (8 जून, 2023) अखबारों में पढ़ने को प्राप्त हुआ कि आप केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड जानना चाहते हैं। आपकी इच्छानुसार हम आपसे व्यक्तिगत मिलकर मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा जो कि बुकलेट के रूप में प्रकाशित है, व्यक्तिगत तौर पर सौंपना चाहते हैं।


महोदय आप अपने समय से कुछ पल हमें देवें जिससे आपको संबंधित बुकलेट सौंपी जा सके। महोदय दो व्यक्तियों के प्रवेश के लिए अपने मातहतों को निर्देशित करे, एक मैं स्वयं और दूसरे व्यक्ति प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने होंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री तक यह पत्र या निवेदन पहुंचा कि नहीं इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन भाजपा ने अब गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है। उम्मीद है कि कांग्रेस की तरफ से इसका जवाब जरूर आएगा।