भारत

BJP Foundation Day : पीएम मोदी बोले- भगवान हनुमान से प्रेरणा ले बीजेपी कार्यकर्ता

नई दिल्ली। BJP Foundation Day भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार (6 अप्रैल) को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

BJP Foundation Day हमारी सफलता में महान शक्ति का आशीर्वाद

BJP Foundation Day प्रधानमंत्री ने कहा कि, भगवान हनुमान की जन्म जयंती मना रहे हैं। चारों तरफ बजरंग बली का नाम गूंज रहा है। उनका जीवन, उनके प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। हमारी सफलताओं में उन महान शक्ति के आशीर्वाद भी दिखते हैं।

फॉलो कारों क्लिक करो

BJP Foundation Day पीएम मोदी ने कहा, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन वे तभी इस शक्ति का इस्तेमाल कर पाते हैं, जब वे अपनी शक्ति से संशय खत्म कर पाते हैं। 2014 से पहले भारत की भी यह स्थिति थी। आज समुद्र जैसी विशाल समस्याओं का सामना करने के लिए भारत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरा है।

पीएम ने कहा, जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।

भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास

पीएम ने परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है। पीएम मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर, छोटे छोटे सपने देखना, भारत का राजनीतिक कल्चर है, बड़े सपने देखने और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से लग जाना। अपना सब कुछ इसके लिए लगा देना। कांग्रेस और उसके जैसी पार्टियों का कल्चर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखना नहीं है।

हमें जनता के दिल को जीतना है- पीएम

पीएम ने कहा, लोग कहने लगे हैं कि 2024 में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है। यह सच भी है। लेकिन हमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के तौर पर लोगों के दिल को जीतना है, यह चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हमें 1980 की तरह ही हर चुनाव को लड़ना है।

बता दें कि भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुई थी।

इसे भी पढ़े- RBI repo rate : लोन की EMI नहीं बढ़ेगी, आरबीआई ने रेपो रेट रखा बरकरार

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button