प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्गदिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग रिलीज कर दिया है. बीजेपी के इस नए कैंपेन सॉन्ग का नाम ‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए’ है. इस गाने के लॉन्च पर मनोज तिवारी ने कहा कि ‘हम इससे पहले तीन गानें जारी कर चुके हैं. एक गाना हरियाणा के हमारे सिंगर अमित कुमार ने भी रिलीज किया था.’इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है. साथ ही यमुना को साफ करने और दिल्ली की जनता के लिए साफ पानी के बारे में भी इसमें बात की गई है. New Campaign Song ?दिलवालों की दिल्ली को,अब भाजपा सरकार चाहिए pic.twitter.com/nABh8buO9q— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 2, 2025इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…जब हम महिलाओं को 2500 रुपये देते हैं, और जब हम गरीबों के लिए योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो मध्यम वर्ग हमसे पूछता है कि उनके लिए इसमें क्या है – 12 लाख रुपये तक की आय मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी मदद है. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो रोजाना दफ्तर जाते हैं – वे सभी जो कुशल हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं…”इसके बाद बजट 2025 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे एक मित्र कहते हैं कि यह कैसे संभव है (12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं). मैंने कहा – पहले यह गलत तरीकों से होता था. हम सभी जानते हैं कि हम कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट का 8% आवंटित कर सकते हैं लेकिन, सीएम रहते हुए लोगों ने इसमें भ्रष्टाचार किया, जेल गए और अब उनका भविष्य खत्म हो गया है…”बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button